भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने खेल से युवाओं के हीरो बनते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऋषभ का कद लगातार बढ़ा है और उन्हें यूथ आइकन माना जाने लगा है। यही वजह है कि उत्तराखंड ने उन्हें अपना राज्य ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने ट्वीट किया, ‘प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं!’
उत्तराखंड हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी ऋषभ पंत को इससे पहले 2021 में भी राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था। उस समय पंत ने ट्वीट किया था, ‘उत्तराखंड के लोगों के बीच खेलों और जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड दूत बनने का मौका देने के लिए पुष्कर धामी को धन्यवाद। इस संदेश को फैलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और खुशी है कि आप फिट भारत के लिए ये कदम उठा रहे हैं।’