स्पाइस जेट की फ्लाइट में सिगरेट पीकर विवाद में आए यूट्यूबर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ अब देहरादून में केस दर्ज किया गया है.
उसके खिलाफ देहरादून की केंट कोतवाली में आईपीसी की धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बीते दिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया का सड़क पर बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था.
शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही थी. उत्तराखंड पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने के बयान पर बॉबी कटारिया ने भी बड़ा बयान दिया था. बॉबी कटारिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस को चुनौती दी थी जिसके बाद पुलिस ने कैंट थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया.