रानीखेत (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदुआ झलोड़ी गांव में बाइक सवार पर झपट पड़ा और पांव में नाखून के निशान बना दिए। तेंदुए के हमले को देख दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घबरा गए। घायल को किसी तरह से अस्पताल लाया गया
ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग से होकर स्कूल के बच्चे भी जा रहे थे। यदि तेंदुआ बाइक सवार पर नहीं झपटता तो बच्चों की जान पर बन आती। ग्रामीणों में तेंदुए के आतंक को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है।
कारचूली के सामाजिक कार्यकर्ता कुबेर सिंह ने कहा कि पूरे इलाके में तेंदुए ने दहशत मचाई है। कई जानवरों को वह निवाला बना चुका है। अब बच्चों पर भी खतरा हो गया है। वन विभाग की टीम को वहां नियमित गश्त करनी चाहिए और पिंजरा लगाकर तेंदुए को कैद करना चाहिए। घायल युवक को बाद राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
झलोड़ी में हुई घटना के बाद वन विभाग की टीम अभी भी मौके पर ही है, वहां गश्त चल रही है। इस बीच टीम सिंगोली गांव में थी। ग्रामीणों की मांग पर वहां पिंजरा लगाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।-हरीश टम्टा, रेंजर, रानीखेत