हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 26 सितंबर को होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुमोदन मिलने के बाद शासन से इसकी मंजूरी राज्य निर्वाचन आयोग को प्रदान कर दी गई है। सचिव पंचायतीराज विभाग नितेश कुमार झा ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार को चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव राज्य के अन्य 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं। राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी चली आ रही है। वहीं अब पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से लटकते आ रहे पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने एलान कर दिया है।
हरिद्वार में पिछली पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2021 में समाप्त हो गया था। इसके बाद से पंचायतीराज अधिनियम में दिए प्रावधान के तहत पंचायतों में छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए। अब चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है।
छह से आठ सितंबर तक नामांकन होंगे। नौ से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच, 12 सितंबर को नामांकन वापसी की तिथि होगी। 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा, जबकि 26 सितंबर को मतदान और 28 को मतगणना होगी।