उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश के लिए 28 जून तक यलो अलर्ट जारी किया है. और 29 जून को प्रदेश के सात जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कह दिया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं
.बता दें कि 28 को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है. और 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.