सिद्धू मूसेवाला की हत्या के विरोध में बाजपुर में भी रोष,युवकों ने किया प्रदर्शन,

कल इंटरनेट पर तब बवाल मच गया जब पंजाब के बेहद प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर एके 47 से गोलियाें की बौछार कर हत्या कर दी।

उनके ऊपर एके47 से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। वे कांग्रेसी नेता थे और युवाओं के बीच बेहद चर्चित नाम थे। उनकी हत्या किसने की है इस बात की जांच पड़ताल चल रही है मगर कल से ही युवाओं के बीच में रोष भी साफ तौर पर दिख रहा है। उनका कहना है कि अगर सिद्धू मूसेवाला से उनकी सुरक्षा वापस नहीं ली जाती तो आज वे जिंदा होते हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में भी रोष है। रविवार देर शाम ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर मेंसैकडों युवा भगत सिंह चौक एकजुट हुए और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी। उन्हाेंने केजरीवाल सरकार पर विराम लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उनसे सुरक्षा वापस भी गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को पता था कि उनकी जान को खतरा है फिर भी उनकी सुरक्षा घटा दी गई। इसके लिए सीधे सीधे तौर पर पंजाब सरकार जिम्मेदार है। पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर सिदधू मूसेवाला पर एके 47से गोलियाें की बौछार कर हत्या किए जाने को लेकरभारतीय किसान यूनियन के युवा नेता सहित सैकडों युवा भगत सिंह चौक पर नारेबाजी करते हुए पंहुचे। उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा को जानबूझकर हटाया गया है, जिसके चलते उनकी हत्या सोची समझी साजिश का परिणाम है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।

Next Post

उत्तराखंड में जल्द होगी मानसून की शुरुआत,

देशभर में मानसून ने रविवार को दस्तक दे दी है. केरल में सामान्य से तीन दिन पहले मानसून पहुंचा है. वहीं इसका असर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगर वर्तमान रफ्तार से हवाएं चलती रहीं तो कुमाऊं क्षेत्र में 12 जून से मानसून […]

You May Like