उत्तराखंड में जल्द होगी मानसून की शुरुआत,

देशभर में मानसून ने रविवार को दस्तक दे दी है. केरल में सामान्य से तीन दिन पहले मानसून पहुंचा है. वहीं इसका असर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगर वर्तमान रफ्तार से हवाएं चलती रहीं तो कुमाऊं क्षेत्र में 12 जून से मानसून की शुरुआत हो जाएगी.

पहले उत्तराखंड में मानसून 21 से 22 जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि हवाओं की रफ्तार थोड़ी सी भी धीमी हुई तो मानसून लेट हो सकता है. ऐसी स्थिति में 15 से 18 जून के बीच मौसमी बरसात शुरू होगी. जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सामान्यत केरल में एक जून को मानसून पहुंचता है.

 

Next Post

सीएम धामी समर्थकों के साथ बाइक पर निकले डोर टू डोर प्रचार करने

चंपावत उपचुनाव से एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार के लिए उतरे. टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी ने मोटरसाइकिल पर सवाल होकर डोर-टू-डोर प्रचार किया. उन्होंने आगामी उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने की अपील […]

You May Like