उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का क्रम अभी चलता रहेगा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है, यही नहीं 26 27 28 और 29 मई को किन जिलों में बारिश होगी। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है फिलहाल चार धाम समेत प्रदेश में मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं है लेकिन पर्वतीय जिलों में बारिश के कारण मौसम ठंडा बना रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में मई में अभी तक एक 88.9 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 28 मई से राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने का अनुमान जताया गया है।

 

Next Post

हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर तैयार

अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे के बाद अब ऊर्जा निगम भी बड़ा कदम उठाने जा रहा है। हजारों घरों को ध्वस्त करने से पहले ऊर्जा निगम साढ़े चार हजार घरों की बिजली काटेगा। निगम ने इसके लिए जिला प्रशासन को लाइन हटाने में आने वाले […]

You May Like