उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हो रही है रविवार को राज्य के पर्वतीय जनपदों में बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने 24 मई तक राज्य के अधिकांश जनपदों पहाड़ से लेकर मैदान पर भारी बारिश ,आंधी तूफान ,ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है।जिसको लेकर अगले 48 घंटे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा सतर्क रहने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है।
विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आज भारी बारिश ,ओलावृष्टि और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की संभावना जताई है राज्य में कहीं कहीं बिजली गर्जन के साथ तीव्र बौछार की भी संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
23 व 24 मई को राज्य के देहरादून ,टिहरी ,उत्तरकाशी ,बागेश्वर नैनीताल ,पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है बारिश के साथ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि व बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।