प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू,पंजीकरण करवाना अनिवार्य

विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू होगी. उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने आपसी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया है कि 22 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा में प्रतिदिन 5 हजार यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे.

यह जानकारी देते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

यात्री स्वयं भी उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं. उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया जो यात्री किसी कारण ऑनलाइन पंजीकरण नहीं सकते, वे हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

Next Post

चारधाम यात्रा मे तीर्थयात्रियों का उमड़ा सैलाब,दो साल का रिकॉर्ड टूटा

चारधाम यात्रा में इस बार उमड़ रही भीड़ से तीर्थयात्रियों का दो साल का रिकॉर्ड टूट गया है। कोविड महामारी के कारण प्रभावित रही चारधाम यात्रा में जितने यात्री दो साल में आए। उतने ही यात्री इस बार दो सप्ताह के भीतर चारधाम पहुंच गए हैं। सरकार व पर्यटन विभाग […]

You May Like