सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू होने से ,श्रद्धालुओं की संख्या बढी

News Khabar Express

सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू होने से अब श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। सेवा शुरू होने के तीन दिनों में ही 12 सौ श्रद्धालु रोपवे से सफर कर सुरकंडा देवी के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे। सुरकंडा मंदिर के लिए 21 अप्रैल से रोपवे की सेवा शुरू की गई, तब से हर दिन रोपवे से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है।

21 अप्रैल को पहले दिन लगभग 240, दूसरे दिन 400 और शनिवार को तीसरे दिन 551 श्रद्धालु रोपवे से सुरकंडा मंदिर पहुंचें। सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट के निदेशक निखिल आनंद और समीर सूरी ने बताया श्रद्धालुओं को शुद्ध और ठंडा पानी के लिए एक वाटर कूलर और आरओ भी लगाया गया है। मंदिर परिसर में भी जल्द ही एक और वाटर कूलर और आरओ लगाया जाएगा।

यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के लिए आसपास यात्री प्रतिक्षालय और शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा।  रोपवे के टिकट के लिए कद्दूखाल में काउंटर सेंटर बनाया गया है

टिकट के लिए गूगल, पेटीएम और ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। सुरकंडा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि देवी दर्शन के लिए हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। ज्यादातर स्थानीय लोग पैदल ही मंदिर जा रहे हैं। बावजूद रोपवे सेवा शुरू होने से भी दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है

Next Post

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे निर्माण की अड़चन हुई दूर,सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे  के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक इस महत्वाकांक्षी परियोजना को परियोजना को सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद अब परियोजना के निर्माण में तेजी आने की उम्मीद है। […]

You May Like