उत्तराखंड मॉर्निंग वॉक करने गए एक पुलिसकर्मी पर हाथी ने पुलिसकर्मी को हाथी ने मार डाला।

News Khabar Express

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही है ताजा मामला सोमवार की सुबह सुबह का है जब मॉर्निंग वॉक करने गए एक पुलिसकर्मी पर हाथी ने हमला बोल दिया और इस घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कोटद्वार पुलिंडा मोटर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए गया था

सुबह करीब 6:00 बजे जब वह लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया।

हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे।

 

Next Post

हल्द्वानी में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान

हल्द्वानी में घर वालों के शादी से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों के शव एक दुकान में पड़े मिले। मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। काठगोदाम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार स्यूड़ा गांव का रहने […]

You May Like