देहरादून,निजी स्कूल की एक छात्रा संक्रमित,दो दिन के लिए स्कूल बंद

News Khabar Express

शहर के एक निजी स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। उसकी हालत सामान्य है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर शिक्षा विभाग ने स्कूल को दो दिन के लिए बंद करा दिया है। स्कूल को सैनिटाइज भी कराया गया है। वहीं, देश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में छात्रा के संक्रमित होने से विभाग, स्कूल और अभिभावक सकते में हैं।

जिला शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, डालनवाला स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में लगभग 11 वर्षीय छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया था। कोरोना के लक्षण नजर आने पर डॉक्टरों ने जांच कराई। 20 अप्रैल को छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तभी से छात्रा स्कूल नहीं गई थी।स्कूल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना जिला शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। स्कूूल को सैनिटाइज करा दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि सूचना पर स्कूल को दो दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुल जाएगा

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने कहा कि सभी स्कूलों से कहा गया है कि बच्चों को मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन और हाथों को धुलने या सैनिटाइज करना सुनिश्चित कराएं।

Next Post

उत्तराखंड मॉर्निंग वॉक करने गए एक पुलिसकर्मी पर हाथी ने पुलिसकर्मी को हाथी ने मार डाला।

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही है ताजा मामला सोमवार की सुबह सुबह का है जब मॉर्निंग वॉक करने गए एक पुलिसकर्मी पर हाथी ने हमला बोल दिया और इस घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा […]

You May Like