आज भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान

News Khabar Express

भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से आज भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर पुलिस अलर्ट है। सुरक्षा की दृष्टी से तहसील को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

भगवानपुर के गांव डाडा जलालपुर में शनिवार रात को शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ था। जिसे लेकर तनाव बना हुआ है। सोमवार को गांव में बैठक हुई थी और बवाल के आरोपी पर कड़ी कार्रवाई, हिंदू नाबालिगों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई और अन्य मांग की गई थी।

ऐसा न होने पर काली सेना ने आज भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया। जिसे लेकर तहसील को मंगलवार की रात से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तहसील और आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस दोनों समुदाय के लोगों पर नजर रखे हुए है। साथ ही रुड़की से लेकर देहात तक खुफिया विभाग अलर्ट है। एसपी देहात प्रमेंद्र दोबाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरी इंतजाम किए गए हैं।

Next Post

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार ट्रक पलटा

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर के लाल तालाब मार्केट में भी बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि बुधवार देर रात डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार ट्रक पलटने के बाद कई घरों और दुकानों में भीषण आग लग गई. हादसे में करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई है. स्थानीय […]

You May Like