सिख गुरु तेग बहादुर के 400 वे प्रकाश पर्व पर देश को संबोधित करेंगे मोदी

News Khabar Express

सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल को है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस से इतर 21 अक्तूबर 2018 को भी लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं.

इस अवसर पर 20 और 21 अप्रैल को लाल किले में विशाल समागम होगा. जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह समागम का शुभारंभ कर सकते हैं.

Next Post

प्रदेश में फिर बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने आदि को लेकर येलो अलर्ट

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं 20 व 21अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने आदि को लेकर येलो अलर्ट रहेगा. 22 व 23 को बारिश में कमी आएगी. मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि विभाग […]

You May Like