मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा रविवार सुबह से ही विधायक कार्यालय और सोशल मीडिया पर होती रही। यह चर्चा तब और तेज हो गई जब विधायक कैलाश गहतोड़ी चंपावत के सभी कार्यक्रमों को छोड़कर रविवार सुबह देहरादून चले गए। भाजपा की जिला इकाई ने बाद में बाकायदा मुख्यमंत्री के चंपावत सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी भेज दिया। चंपावत मंडल ने भी बैठक कर सीएम धामी से चंपावत से ही चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है।
मतगणना के दिन चुनाव नतीजा घोषित होने के बाद विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रखा था। इसके कुछ दिन बाद प्रदेश के पांच अन्य विधायकों ने भी सीएम के लिए अपनी सीटें छोड़ने की पेशकश की थी।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि विधायक गहतोड़ी 10 मार्च से ही अपनी सीट मुख्यमंत्री के लिए छोड़ने की पेशकश कर रहे हैं। पार्टी ने भी इसका प्रस्ताव भेजा है। चंपावत मंडल इकाई ने भी रविवार को बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया है। मंडल अध्यक्ष कैलाश अधिकारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेज मुख्यमंत्री को चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ाने का आग्रह किया है।