हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और नगर निगम पार्षद नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी को पुलिस ने उनके घर में किया नजरबंद कर दिया है.
दरअसल पूरा मामला नगर निगम से जुड़ा है इन दिनों नगर निगम की टीम हल्द्वानी के सड़कों से जोरों में अतिक्रमण अभियान हटा रही है. अभी तक निगम नैनीताल रोड बरेली रोड और मंगल पड़ाव सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटा चुकी है.
वहीं आज सोमवार को नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित मछली बाजार में अतिक्रमण हटना है जिसके लिए सुबह से ही भारी फ़ोर्स मौके पर मौजूद है वहीं नगर निगम पार्षद नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी का कहना है निगम हर जगह समान कार्यवाही करे.
नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बताया की नगर निगम की एकतरफा कार्यवाही के विरोध में उन्हें वहां पहुंचना था लेकिन पुलिस ने उन्हें और विधायक को उनके घरों में सुबह से ही नजरबंद कर दिया है.