अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य की इन होनहार बेटियों की सफलताओं की खबरें हमारे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां की रहने वाली एक मेधावी छात्रा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में समूचे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से सीमांत जिले पिथौरागढ़ के ग्राम बड़खालेख निवासी निशा खड़का की, जिसने बीते बृहस्पतिवार को घोषित हुए सीएसआईआर नेट के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर पहली रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सीमांत जिले के साथ ही समूची देवभूमि को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। निशा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।