उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम पर संशय को देखते हुए आज महत्वपूर्ण बैठक

News Khabar Express

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पर मंगलवार को फैसला हो सकता है। पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया गया है। वे आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता में वापसी की है। विधानसभा चुनावों में खटीमा सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर संशय को देखते हुए यह बैठक और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है

कौशिक ने बताया, ”उत्तराखंड के संबंध में भाजपा दिल्ली में आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक बैठक में शामिल होंगे, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल रहेंगे।”

Next Post

गंगाजल में ओसीपी और ओपीपी की बढ़ी मात्रा

उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक गंगा बेसिन में फसलों के उत्पादन में अंधाधुंध तरीके से इस्तेमाल किए जा रहे कीटनाशकों से गंगा नदी की सेहत के साथ जलीय जंतुओं पर खतरा मंडराने लगा है। राष्ट्रीय नदी के जल में ऑर्गेनोक्लोरीन पेस्टिसाइड (ओसीपी) और न्यूरोटॉक्सिक ऑर्गेनोफॉस्फेट पेस्टिसाइड (ओपीपी) की मात्रा […]

You May Like