इस बार ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेला पंचमी तिथि 22 मार्च मंगलवार से शुरू होगा। श्री झण्डे जी के आरोहण व मेले की तैयारियों को लेकर श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने तैयारियों का जायजा लिया। इस वर्ष 100 साल बाद बलजिंदर सिंह व उनके परिवारजन इस पुण्य को अर्जित करेंगे।
बलजिंदर सिंह सैनी पुत्र जसबीर सिंह सैनी निवासी आर-जेड-27, रवि नगर एक्सटेंशन, नई दिल्ली को श्री झण्डे जी पर दर्शनी गिलाफ को चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फ़िलहाल वर्ष 2122 तक के लिए दर्शनी गिलाफ की बुकिंग आरक्षित हो चुकी है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल दरबार साहिब पहुंचा।
इसी कड़ी में ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर दून के प्रशासनिक अधिकारियों ने श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को विधिवत बैठक की। प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला आयोजन की तैयारियों व मेला आयोजन की विशेष तारीखों पर आयोजित होने वाले कायक्रमों के सफल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर मेला पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की। श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक के.सी. जुयाल ने प्रशासिनिक अधिकारियों को मेले की परंपरागत पृष्ठभूमि व इस वर्ष की आवश्यक तैयारियों से अवगत करवाया। शनिवार को श्री दरबार साहिब के प्रतिनिधि सुबोध उनियाल पंजाब की पैदल संगत के लिए पूजनीय श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का हुक्मनामा लेकर गए।