उत्तराखंड सितारगंज में बस पलटने से 17 घायल,

News Khabar Express

उत्तराखंड के सितारगंज में बस पलटने से 17 यात्री घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार चालक फोन पर बात कर रहा था। जिस कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। बस में करीब 50 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।

सोमवार को सितारंगज में चालक की लापरवाही से यात्रियों की जान पर आ बनी। गाड़ी चलाते समय चालक फोन पर बात कर रहा था। हादसा होने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। घटना में अभी तक घायलों की ही सूचना है।

 

Next Post

बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र गगन के आइडिया प्लांट ऑर्बिट का कमाल

कहते हैं कामयाबी की कोई उम्र नहीं होती और प्रतिभा सही दिशा में चले तो कामयाबी की ओर ले जाती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया हल्द्वानी के रहने वाले गगन त्रिपाठी ने….जिनकी उम्र 21 वर्ष है और इनके प्लांट ऑर्बिट (plant Orbit) टर्नओवर 30 लाख के करीब है ना […]

You May Like