दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022 पुष्पा’ बनी फिल्म ऑफ द इयर-

News Khabar Express

मुंबई में प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022 रविवार को आयोजित किए गए. इस दौरान दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर हिट ‘पुष्पा: द राइज’ को फिल्म ऑफ द इयर चुना गया है.

वहीं, रणवीर सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बनी फिल्म ’83’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वेटरन स्टार आशा पारेख को फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

इस आयोजन में आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सहित तमाम बड़े सितारों ने इसमें भाग लिया. मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अहान शेट्टी, सतीश कौशिक और सान्या मल्होत्रा भी शामिल हुईं. इस समारोह में 28 श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए.

एक्ट्रेस कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दिया गया है. इस फिल्म में उन्होंने सेरोगेट मदर का रोल किया था. वहीं कियारा आडवाणी को ‘शेरशाह’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस, सिद्धार्थ मल्होत्रा क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर, ‘सरदार उधम’ को क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म, स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की लीड रूपाली गांगुली को टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला.

 

Next Post

23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

उत्तराखंड के कई जिलों में सुबह से धूप खिली हुई है, लेकिन कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जारी है। रुद्रप्रयाग, टिहरी सहित कई जिलों में मौसम साफ है। जबकि कुमांऊ के बागेश्वर में हिमपात हो रहा है। कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए हैं। मौसम के करवट बदलने से […]

You May Like