उत्तराखंड चुनाव से पहले आप का एक और वादा

News Khabar Express

उत्तराखंड चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों से एक और वादा किया है. उन्होंने कहा कि ‘वर्तमान में महंगाई बहुत बढ़ गई है. जिससे महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है. लेकिन आप की सरकार बनने पर महिलाओं की इस तकलीफ का समाधान होगा. महिलाओं को उनके बैंक अकाउंट में हर महीने हजार रुपये डाले जाएंगे. जिससे उन्हें छोटे-छोटे खर्चों के लिए दिक्कत नहीं होगी. इस योजना से यह लाभ होगा कि महिलाओं को किसी से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे. सरकार बनने पर बिजली भी फ्री करने के साथ ही बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे. उनकी शिक्षा फ्री करेंगे। आपके परिवार का अच्छा और मुफ्त इलाज करेंगे.’
ये सब मिलाकर पांच साल में हर परिवार को सीधे-सीधे दस लाख रुपए का फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने उत्तराखंड में दस साल राज किया. लेकिन लूट खसोट करने के सिवाय कुुछ नहीं किया. आप एक नई पार्टी है. चुनाव मैदान में नए चेहरे, नई सोच, नए आइडिया का विकल्प लोगों के सामने हैं.

 

Next Post

पवनदीप राजन की बहन की शादी, साथ में दिखी अरुनिता कांजीलाल

चम्पावत: इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन की गायकी का हर कोई दीवाना है। शो के सीजन-12 को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो में पवनदीप राजन की गायकी के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ उनकी केमेस्ट्री की भी खूब चर्चाएं रहीं। पवनदीप शो के विनर बने, जबकि अरुणिता […]

You May Like