उत्तराखंड में आज सियासी घमासान, पीएम मोदी आज गढ़वाल के श्रीनगर में तो राहुल गांधी अल्मोड़ा में करेंगे चुनावी जनसभा

News Khabar Express

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में आज राज्य का सियासी पारा बढ़ने जा रहा है. राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज बीजेपी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राज्य के दौरे पर रहेंगे. बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर (गढ़वाल) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी हरिद्वार जिले के मंगलौर और अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली फिजिकल जनसभा होगी. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुरुवार को उत्तराखंड में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Next Post

उत्तराखंड : 11 से 14 फरवरी 2022 तक इस जिले की सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील

विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 11 से 14 फरवरी तक जिले की सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं. एसएसबी और पुलिस टीम नेपाल सीमा पर पैनी नजर बनाए हुए है. सीमांत जिले के झूलाघाट, डौड़ा, जौलजीबी, धारचूला […]

You May Like