प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र किया जारी, कहा-भाजपा ने पांच साल में हर वादे को तोड़ा

News Khabar Express

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज देहरादून में एक चुनावी जनसभा व वर्चुअल रैली को संबोधित करने पहुंची.

उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि ‘पांच साल में भाजपा ने हर वादे को तोड़ा है. राज्य की महिलाएं महंगाई और समाज का बोझ उठा रही हैं. आशा और आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं. किसान नौजवान और दलित परेशान हैं. कांग्रेस के समय में उत्तराखंड में विकास हुआ है. भाजपा रोजगार की नहीं, केवल धर्म की बात कर ही है. कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘देश भर में गन्ने का बकाया 14,000 करोड़ रुपये है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16,000 करोड़ रुपये में अपने लिए दो हेलीकॉप्टर खरीदे हैं. इन हेलीकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था. लेकिन उन्होंने इसके बजाए दो हेलीकॉप्टर खरीदे. भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया. सिर्फ आपका पैसा बर्बाद किया है.

Next Post

महेंद्र सिंह धोनी के नए अवतार ने मचाया धमाल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक की वजह से प्रशंसकों और सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. अपने क्रिकेट करियर में धोनी मैदान में अपने हेलीकॉप्टर शॉट और हेयर स्टाइल की वजह से अलग छाप छोड़ी है. पिछले कुछ समय से महेंद्र सिंह धोनी […]

You May Like