केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान तिथि 20 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

News Khabar Express

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के कारण मतदान के दिन (20 नवंबर) को केदारनाथ निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालय सहित शैक्षणिक संस्थानों में सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया कि 20 नवंबर (बुधवार) को 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के दिन उक्त विधान सभा के अंतर्गत समस्त संस्थानों सहित शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान हेतु सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवकाश रखने को कहा है।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने ऑफिसर्स क्लब, ओएनजीसी, देहरादून में बूढ़ी दिवाली, ईगास पर भेलो खेला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ऑफिसर्स क्लब, ओएनजीसी, देहरादून में बूढ़ी दिवाली, ईगास के अवसर पर हिमगिरि ओहो उमंगोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भेलो भी खेला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को इगास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमगिरि सोसायटी निरंतर […]

You May Like