प्रदेश में व्यापक स्तर पर जारी है स्वच्छता ही सेवा अभियान…

News Khabar Express

देहरादून : 2 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश में मनाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर व्यापक स्तर पर मनाया जा रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, पेंटिंग -पोस्टर जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं, एक पेड़ माँ के नाम अभियान, पर्यावरण मित्रों के लिए मुफ़्त चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

बागेश्वर- बागेश्वर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चौक बाजार और दुग बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें आस पास के दुकानदारों, आम नागरिकों ने प्रतिभाग किया गया। हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य था लोगों को बताना कि गीले कूड़े से घर में खाद कैसे बनती है और ये भी बताया गया कि सूखे कूड़े को नगर परिषद के वाहन में डालना चाहिए जिससे उसका सही से निपटारा किया जा सके।

हरिद्वार- हरिद्वार की नगर पंचायत ढंडेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढंडेरा में स्वच्छता ही सेवा अभियान ने अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अधिशासी अधिकारी श्री संजय रावत ने लोगों को स्वच्छता शपथ दिलवाई।

गढ़वाल- उधर टिहरी नगर पालिका ने टेहरी झील के किनारे व्यापक सफाई अभियान चला कर कूड़े को एकत्रित किया। नगर पंचायत पीपलकोटी द्वारा “पी०एम० श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गडोर” के विद्यार्थियों के साथ एक स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय से मायापुर मुख्य बाजार तक निकलाई गई। स्वच्छता जन जागरूकता रैली के पश्चात् रैली में आए सभी विद्यार्थियों व आमजन को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

मसूरी- स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शुक्रवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत कैमल बैक रोड से लेकर अंबेडकर चौक तक साफ सफाई की गई , जिसमें लगभग 60 किलो ग्राम कूड़े की मात्रा एकत्रित हुई। एकत्रित किए गए कूड़े को कूड़ा वाहनों में भरकर मसूरी आई0डी0एच0 पर स्थित एम0आर0एफ0 सेंटर भेजा गया।
उपरोक्त विशेष सफाई अभियान श्री राजवीर सिंह चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी, सफाई निरीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुपरवाइजर नगर पालिका परिषद मसूरी, प्रबंधक कीन श्री अशोक कुमार . उनकी टीम के संयुक्त प्रयास से पूरा किया गया।

चम्पावत- नगर पालिका परिषद चम्पावत के ग्याली सेरान रोड स्थित स्थान पर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् चम्पावत श्री अशोक कुमार वार्मा के नेतृत्व में वृहद्ध स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त स्थल की स्वच्छता के साथ-साथ उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी एवं डे0-एन0यू0एल0एम0 के तहत गठित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वार्ड में महिलाओं के साथ चौपाल का आयोजन कर स्वच्छता संवाद किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका के समस्त कार्यालय कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र व वार्डो में स्वंय सहायता समूह की महिलाऐं उपस्थित रही।

Next Post

जॉब: भारतीय रेलवे मे नौकरी, ऐसे करें आवेदन…

भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है।  रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।  जिसके अनुसार भारतीय रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे में ये भर्ती कुल 3445 पदों पर पर निकली है। कमर्शियल […]

You May Like