हरिद्वार में बदमाशों ने दिन-दहाड़े बीच बाजार महिला के गले से छीनी चेन, फायरिंग की भी सूचना

News Khabar Express

हरिद्वार में अपराधियों के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं दिख रही है। रविवार को मेन बाजार में डकैती की घटना के बाद आज एक और वारदात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे पर बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीन ली। महिला जैसे ही रास्ते पर चल रही थी, अचानक बाइक पर सवार अपराधियों ने हमला किया और चेन छीनकर भाग गए।

इस घटना के दौरान फायरिंग की भी खबरें आई हैं, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना किया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तेज़ी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस की टीमें अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफल होंगे और पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

Next Post

बरसात: आज भी हो सकती है तेज बरसात, मौसम विभाग का अलर्ट…

  देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की स्थिति मिली-जुली बनी हुई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में देहरादून, पिथौरागढ़ और पौड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों के बीच मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा […]

You May Like