उत्तराखंड भाजपा संगठन महापर्व की हुई शुरुवात, सीएम धामी ने प्रथम सदस्य के रूप में ग्रहण की सदस्यता

News Khabar Express

उत्तराखंड में आज भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ का उद्घाटन करते हुए प्रदेश भाजपा के पहले सदस्य के रूप में सदस्यता ली।

इस पहल के माध्यम से पार्टी अपनी सदस्यता संख्या बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

बुधवार को जिला स्तर पर स्थानीय सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भाजपा की सदस्यता प्रदान की जाएगी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार, इस सदस्यता अभियान को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

पहले चरण के बाद, 16 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक सक्रिय सदस्य बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह अभियान पार्टी के संगठन को मजबूत करने और सदस्यता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

Next Post

हरिद्वार में बदमाशों ने दिन-दहाड़े बीच बाजार महिला के गले से छीनी चेन, फायरिंग की भी सूचना

हरिद्वार में अपराधियों के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं दिख रही है। रविवार को मेन बाजार में डकैती की घटना के बाद आज एक और वारदात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे पर बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले […]

You May Like