Uttarakhand बदला मौसम, राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश, छह जिलों में येलो अलर्ट

News Khabar Express

उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई। वहीं, अन्य जिलों में भी बादल छाए हैं।

माैसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पाैड़ी , नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें।

Next Post

उत्तराखंड में डॉक्टरों का आज से 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से प्रदेशभर के डॉक्टर 24 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। इससे अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं ठप रहेंगी, जबकि इमरजेंसी, पोस्टमार्टम व वीआईपी ड्यूटी के लिए डॉक्टरों की सेवाएं यथावत रहेगी प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ […]

You May Like