स्वतंत्रता दिवस 2024: लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इसी के साथ वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. क्योंकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर लगातार 10 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.

हालांकि सबसे ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम है. वह साल 1947 से 1963 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे और उन्होंने लगातार 17 बार तिरंगा फहराया. इसके बाद उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगातार 16 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया.

जवाहर लाल नेहरू ने लगातार 17 बार फहराया तिरंगा
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू लाल किले पर तिरंगा फहराने के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने कुल 17 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. इसके बाद दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले पर झंडा फहराया. पंडित नेहरू ने 1947 से 1963 तक लगातार 17 बार लाल किले पर झंडा फहराया.

जबकि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने 1966 से 1976 तक, उसके बाद 1980 से 1984 तक लगातार पांच बार झंडा फहलाया यानी उन्होंने कुल 16 बार लाल किले पर झंडा फहराया और लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. उनके बाद पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2013 तक लगातार दस बार झंडा फहराया.

18 हजार लोगों को भेजा गया निमंत्रण
इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला परिसर में होने वाले कार्यक्रम के लिए 11 श्रेणियों के तहत 18 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है. इनमें से 4 हजार खास मेहमान महिला, किसान, युवा और गरीब वर्ग से होंगे. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इन्हीं चार जातियों को बुलाने का निश्चय किया है. इनके अलावा ओलंपिक 2024 में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया

Next Post

कोलकाता मर्डर केस: कई राज्यों के मरीजों पर OPD सेवाएं बंद करने का फैसला पड़ रहा भारी, डॉक्टरों की देख रहे राह

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे पश्चिम बंगाल में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और छात्रों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर […]

You May Like