Uttarakhand प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून के स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी

News Khabar Express

प्रदेश के कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में  भारी से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है

।दून समेत अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान दिन और रात के समय अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं, बारिश को देखते हुए देहरादून के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने पत्नी संग की भगवान शिव की उपासना, कावंड़ यात्रा में आ रहे शिवभक्तों से की ये खास अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी के साथ सावन के पहले सोमवार भगवान शिव की उपासना की। शासकीय आवास परिसर में स्थित देवालय में सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव की सीएम ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम धामी ने प्रभु शंकर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की […]

You May Like