सीबीआई ने तिहाड़ जेल में की सीएम केजरीवाल से पूछताछ, आज कोर्ट में करेगी पेश

News Khabar Express

आप सासंद संजय सिंह ने मामले में साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है. सीबीआई ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली थी पर इससे पहले भाजपा सरकार ने सीबीआई के साथ मिलकर साजिश रचा और झूठा मुकदमा तैयार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूरा भारत आज केजरीवाल के साथ खड़ा है. हम सब एक साथ मिलकर आवाज उठाएंगे.

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रचार के लिए 20 दिन की जमानत दे दी गई थी, जो 2 जून को खत्म हो गई. इसके बाद से ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में थे. इस बीच गुरुवार 20 जून को केजरीवाल को जमानत मिल गई थी. कोर्ट के फैसले से आम आदमी पार्टी में भी खुशी की लहर थी. हालांकि एक दिन बाद ही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे दी गई और कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल की जमानत पर स्टे लगा दिया है. ईडी ने तर्क कि उनका पक्ष अभी तक नहीं सुना गया और केजरीवाल को जमानत दे दी गई. जब तक हमारा पक्ष नहीं सुन लिया जाता और सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक केजरीवाल को जमानत न दी जाए. इस पर कोर्ट ने सहमति जताते हुए दिल्ली सीएम की जमानत पर फिलहाल रोक लगा दी थी.

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राज्य की समस्त जनता की ओर से पुनः रक्षा मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनायें दीं. सीएम धामी ने रक्षा मंत्री से पर्यटन नगरी, नैनीताल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों […]

You May Like