मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सरकार को हाईकोर्ट की एक बेंच को आईडीपीएल ऋषिकेश में स्थापित करने के लिए स्थान का परीक्षण कर रिपोर्ट देने के मौखिक आदेश दिए हैं। खंडपीठ के इस आदेश के बाद अधिवक्ता बिफर गए। इससे असंतुष्ट हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने त्वरित आम बैठक बुला ली। यही नहीं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत के नेतृत्व में मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में पहुंच गए। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश स्थानांतरित करने संबंधी आदेश को अव्यावहारिक बताते हुए इसे वापस लेने का अनुरोध किया। मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने दोपहर बाद अधिवक्ताओं का पक्ष सुनने का समय नियत किया।
राज्य स्थापना के बाद राज्य आंदोलनकारी समेत राज्य के आम जन की मांग पर देहरादून में राजधानी बनाई गई, जबकि कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल में हाईकोर्ट की स्थापना हुई। सर्वविदित है कि देहरादून में बनाई गई राजधानी अस्थायी है। सरकार और सिस्टम अस्थायी राजधानी को विस्थापित नहीं कर पाया है। हाईकोर्ट से कुमाऊं को अलग पहचान मिली लेकिन जिस तरह से अचानक हाईकोर्ट को अन्यत्र ले जाने की कवायद की जा रही है, उसको लेकर स्थायी अधिवक्ताओं की ओर से विरोध किया जा रहा है। अगर फैसले को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में विरोध के स्वर तेज होने की आशंका है। प्रदेश की जन भावनाओं के अनुरूप बनी स्थायी हाईकोर्ट का विस्थापन कतई नहीं होना चाहिए।