सज गया बाबा केदार का धाम,कल खुलेंगे कपाट…20 कुंतल फूलों से सजा मंदिर, जमकर झूमे डोली संग पहुंचे हजारों श्रद्धालु

केदारनाथ धाम के कपाट कल शुक्रवार सुबह शुभ लग्न पर सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक केदारनाथ में छह हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जबकि अभी भी पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है

बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे गौरीकुंड में मां गौरी माई मंदिर में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार का अभिषेक कर मां गौरी के साथ आरती उतारी।

सुबह 8.47 बजे सेना की बैंड धुनों व भक्तों के जयकारों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने धाम के लिए प्रस्थान किया।

चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामाबाडा, लिनचौली, छानी कैंप होते हुए बाबा केदार की डोली दोपहर बाद अपने धाम पहुंची।

Next Post

Uttarakhand राजधानी में बड़ा हादसा, कबाड़ी की दुकान में बम फटने से हुआ धमाका, आठ लोग गंभीर घायल

राजधानी देहरादून में आज बड़ा हादसा हो गया। किद्दूवाला में एक कबाड़ी की दुकान में अचानक धमाका हो गया। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। तीन लोग गंभीर घायल हैं किद्दूवाला के कुछ कबाड़ी रायपुर के मालदेवता स्थित आर्मी की फायरिंग रेंज में कूड़ा बीनते थे। बताया जा रहा है कि […]

You May Like