देहरादून में गर्मी ने तोड़ा नौ साल का रिकॉर्ड, आज पांच जिलों में बारिश के आसार

News Khabar Express

आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों और देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन क्षेत्रों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में गर्मी का पारा तेजी से चढ़ रहा है। रविवार को देहरादून ने अपना नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिन के उच्च तापमान के साथ-साथ, रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि का अनुभव हो रहा है। देहरादून ने अपने सामान्य अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड बनाया। इस पहले 2015 में, इसी दिन को 34.4 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था।

साथ ही मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी सताने लगी है। आलम यह है कि दिन के समय गर्म हवाएं चलने से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। चिलचिलाती हुई धूप जमकर परेशान कर रही है। दूनवासी जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर महिलाएं बच्चों को ढकती दिख रही हैं तो अन्य लोग भी गर्मी बचने के इंतजाम करके ही बाहर निकल रहे हैं।

Next Post

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नेशनल टेक्नो फेस्ट ‘नवधारा’ का शुभारम्भ, सम्मेलन में जुटीं देशभर के शिक्षा जगत की हस्तियां

सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ‘नवधारा’ नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई, जिसमें देशभर के जाने माने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलाधिपति और कुलपति हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य नयी शिक्षा नीति के तहत उद्योगपरक शिक्षा को बढ़ावा देने […]

You May Like