चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का टूटा रिकॉर्ड, सात दिनों में 12.48 लाख पहुंचा आंकड़ा

News Khabar Express

इस वर्ष कि चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। पंजीकरण के मात्र सात दिन में ही पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई, जबकि पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था।

पर्यटन विभाग ने देश और विदेशों से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आयोजन किया था। और इस आयोजन में रविवार को एक लाख से अधिक यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, और हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।

पर्यटन विभाग की रिपोर्ट कि माने तो अभी तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण कर चुके हैं, जिनमें से केदारनाथ के लिए 4,22,129, बदरीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619, और हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्री ने पंजीकरण किया है। सरकार को आशा है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नए रिकॉर्ड बनाएँगे।

Next Post

देहरादून में गर्मी ने तोड़ा नौ साल का रिकॉर्ड, आज पांच जिलों में बारिश के आसार

आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों और देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन क्षेत्रों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में गर्मी का पारा तेजी से चढ़ रहा है। रविवार […]

You May Like