लाइन में लगकर सीएम धामी ने किया मतदान, वोट डालने के बाद किया ऐसा काम..फिर नाश्ता किया

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपना वोट खटीमा के नगला तराई गांव स्थित मतदान केंद्र से डाला। उन्होंने मां बिशना देवी और पत्नी गीता धामी सहित आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर अपना वोट दिया। सीएम ने लोगों से मुलाकात कर पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश भी दिया

उन्होंने स्वयं मतदान के बाद मां और पत्नी के साथ दही जलेबी का नाश्ता किया। मुख्यमंत्री सुबह करीब साढ़े आठ बजे नगला तराई स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने बीसबीघा मार्ग स्थित शारदा नहर के किनारे पूर्णागिरी मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने मतदान केंद्र में आम मतदाता की भांति लाइन में लगकर वोट डाला।

वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें।

Next Post

इस बार उत्तराखंड में केवल 56 फीसदी ही वोटिंग, दूसरी बार लगातार गिरा मतदान

उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर रात नौ बजे तक तक मतदान प्रतिशत के रुझान ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की पेशानी को प्रभावित किया है, जबकि प्रचार और जागरूकता की सभी कोशिशों के बावजूद, उत्तराखंड के मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले ही नहीं। लोकसभा चुनाव […]

You May Like