उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव.सीएम धामी ने लाइन में लगकर डाला वोट

News Khabar Express

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस बार मैदान में 55 प्रत्याशी हैं। मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ ही दिग्गजों में भी उत्साह दिखा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिग्गजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

इस दाैरान कई दिग्गजों ने भी अपने लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले। वहीं,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र में आम मतदाता की तरह ही लाइन में लगकर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पत्नी के साथ देहरादून में वोट डाला।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा ब्लाक में सेडियाखाल बूथ पर वोट डाला

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की बयार है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की।

Next Post

लाइन में लगकर सीएम धामी ने किया मतदान, वोट डालने के बाद किया ऐसा काम..फिर नाश्ता किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपना वोट खटीमा के नगला तराई गांव स्थित मतदान केंद्र से डाला। उन्होंने मां बिशना देवी और पत्नी गीता धामी सहित आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर अपना वोट दिया। सीएम ने लोगों से मुलाकात कर पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश […]

You May Like