Uttarakhandसुहाना रहेगा मौसम…मतदाताओं को गर्मी से रहेगी राहत, हल्की बारिश का येलो अलर्ट

News Khabar Express

आज उत्तराखंड का मौसम सुहाना रहने वाला है। मतदान करने वालों को राहत रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सभी जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 19 अप्रैल को प्रदेश भर के सभी जिलों में बादल छाए रहने और झोंकेदार हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। देहरादून जिले के तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 33 और न्यूननतम तापमाप 20 डिग्री रहने के आसार हैं। जबकि 20 अप्रैल से प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।

Next Post

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान,

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इस बार प्रदेश के 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू […]

You May Like