चुनाव प्रचार को धार देने रुड़की पहुंचीं प्रियंका गांधी, जनसभा को किया संबोधित

News Khabar Express

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी आज शनिवार को रामनगर के बाद दोपहर बाद रुड़की पहुंचीं। यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में वोट देने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा जिसे वे परिवारवाद कहते हैं, वह सेवाभाव है जो शहादत और देशभक्ति से प्रेरित है। उसे प्रधानमंत्री जी कभी नहीं समझ सकते। उसे वे लोग ही समझ सकते हैं, जिनके बेटों ने शहादत दी है या जो देश के प्रति शहादत का मोल समझते हैं।

इस दाैरान जनसभा में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी दीपिका पांडेय, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता मौजूद

लोक सभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड आना शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रियंका गांधी के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कुछ अन्य नेता उत्तराखंड आएंगे, लेकिन यह नेता किस दिन आएंगे, वह तिथि नहीं बता पाएंगे।

Next Post

हल्द्वानी पहुंचे सीएम योगी, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

हल्द्वानी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि देश की समस्याओं का नाम कांग्रेस है. आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार आदि सभी समस्याएं कांग्रेस की देन है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने योगी और धामी की […]

You May Like