सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौड़ में की जनसभा, माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए मांगे वोट

News Khabar Express

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार का चुनाव हर बार के चुनाव से अलग व ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दस सालों तक देश के लिए तपस्या की है। उसका प्रतिफल मिलने का चुनाव है। ये चुनाव उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है।

मंगलवार को यहां डिग्री कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की मौजूदगी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की छवि बेदाग है। वह अपने क्षेत्र के साथ संसद और पार्टी के काम को आगे बढ़ाती हैं। विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए सीएम कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को चुनाव में खड़े करने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिले। पूरे चुनाव में लोग पीएम मोदी के नेतृत्व को देख रहे हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाएं गरीबों, किसानों, युवाओं को समर्पित हैं। सीएम ने कहा कि हिंदु कई वर्षों से राम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे। ये काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि टिहरी की जनता ने उन्हें तीन बार सेवा का मौका दिया है। चौथी बार भी जनता उन्हें आशीर्वाद देगी। इस मौके पर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, स्वराज विद्वान, विनोद सुयाल, रामसुंदर नौटियाल, जसोदा राणा, प्रकाश रमोला, जोत सिंह बिष्ट, अतोल रावत, विमला नौटियाल, पूनम रमोला, विजय बडोनी, चैन सिंह महर, सोबेंद्र बिष्ट आदि रहे।

Next Post

13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी, रामनगर और रुड़की में होगी चुनावी रैली

कांग्रेस की स्टार प्रचारक और पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की 13 अप्रैल को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के रामनगर और हरिद्वार सीट के रुड़की में चुनावी रैली होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावी घोषणा के बाद कांग्रेस की यह पहली चुनावी रैली […]

You May Like