हल्द्वानी में कार के दुर्घटनाग्रस्त, तीन साल पहले हज करके आए थे जहूर और राशिदा, दंपती की मौत से मातम

News Khabar Express

हल्द्वानी में बेलबाबा मंदिर के पास कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पत्नी राजदा बेगम के साथ जान गंवाने वाले हाजी जहूर अहमद मृदुभाषी स्वभाव के थे। जैसे ही उनके निधन की सूचना लोगों को मिली तो वार्ड नंबर 18 खेड़ा स्थित उनके घर के पास भीड़ जमा हो गई। बेटे के हल्द्वानी जाने से घर पर ताला लगा है। भीड़ में शामिल हर कोई दंपती के निधन पर दुखी था।

पूर्व पार्षद नूर अहमद ने बताया कि हाजी जहूर अहमद स्क्रैप का कारोबार करते थे। वह और पत्नी तीन साल पहले हज करके आए थे। उनका बेटा शारिक कुरैशी भी एक साल पहले हज करके आया है। हाजी बेहद मृदुभाषी स्वभाव के थे। उनके परिवार में एक बेटा शारिक और अस्पताल में भर्ती बेटी है। बताया कि हाजी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में लोग हल्द्वानी चले गए हैं। बताया कि शाम को लोगों से मिलने के बाद हाजी हल्द्वानी को रवाना हुए थे

Next Post

उत्तराखंड में गढ़वाल की तीन सीटों पर प्रचार गरमाने आएंगे मोदी, 12 अप्रैल को हो सकती है रैली

उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार गरमाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। 12 अप्रैल को ऋषिकेश में उनकी चुनावी रैली हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को श्रीनगर, किच्छा और रुड़की में चुनावी रैली करेंगे। प्रदेश में लोकसभा […]

You May Like