उत्तरकाशी में सीएम धामी का रोड शो, जनसभा को किया संबोधित,

News Khabar Express

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भटवाड़ी में रोड शो किया। रोड शो के बाद सीएम धामी भटवाड़ी के रामलीला मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे आपके बीच संदेश वाहक के रूप में भेजा है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

सीएम धामी  कहा कि नरेंद्र मोदी के देश में प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में तीन जी 20 करने का मौका दिया। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले लिए हैं।

 

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भारत के 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तीन तलाक प्रथा खत्म हुई है। साथ ही देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो पाया है।

Next Post

उत्तराखंड से इमोशनल कार्ड के जरिये रिश्ता पक्का कर गए मोदी, सभी से मांगी माफी

पहाड़ के निवासियों की भावनाओं में गहराई होती है। विशेष रूप से कुमाऊं के लोगों का भावनात्मक जुड़ाव एक अलग तरह का होता है, जिससे यहां के लोग सीमाओं को नजरअंदाज नहीं करते। पहाड़ की इसी महक को ध्यान में रखते हुए मोदी ने मंगलवार को रुद्रपुर में हुई चुनावी […]

You May Like