पीएम मोदी आज रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

News Khabar Express

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंच रहे हैं। मोदी मैदान में आयोजित भाजपा की शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए मोदी मैदान में भव्य मंच को तैयार किया जा रहा है। जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित मोदी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर, एसपीजी की निगरानी में मोदी मैदान को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा एक भव्य मंच और दर्शकों के लिए एक लंबी दीर्घा का आयोजन किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने मैदान को समतल करने के लिए आरबीएम डालकर रास्ते को पक्का किया गया है। साथ ही, सड़क की सफाई के साथ-साथ डिवाइडरों पर रंग रोगन भी किया गया है।

Next Post

उत्तरकाशी में सीएम धामी का रोड शो, जनसभा को किया संबोधित,

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भटवाड़ी में रोड शो किया। रोड शो के बाद सीएम धामी भटवाड़ी के रामलीला मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे आपके बीच संदेश वाहक के रूप में भेजा है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी को तीसरी […]

You May Like