नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और अधिवक्ता के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह को नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन कक्ष में नैनीताल विधायक सरिता आर्य और राम सिंह कैड़ा भी थे
बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट सादगी के साथ कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। बैरिकेडिंग के अंदर से ही भट्ट के साथ ही मुख्यमंत्री धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक अरोरा ने विक्टरी साइन दिखाया और नामांकन कक्ष में चले गए
नामांकन करने के बाद बाहर आए मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस में टिकट घोषणा पर देरी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को पता है कि परिणाम क्या होने वाला है। उन्होंने तंज कसा कि हर बार टिकट को लेकर सिफारिश चलती थी लेकिन इस बार टिकट न मिले, इसके लिए सभी उनके नेताओं ने प्रयास किया है। इसी वजह से उनके टिकट घोषणा में में देरी हुई है। इस दौरान पुलिस कार्यालय के बाहर बने प्रवेश गेट पर विधायक अरविंद पांडेय, बंशीधर भगत, त्रिलोक सिंह चीमा, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, अनिल कपूर डब्बू सहित अनेक नेता मौजूद रहे।