Srinagar Garhwal : होली पर शराब पीने के निमंत्रण का ऑडियो वायरल, चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

News Khabar Express

कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली पर शराब के सेवन के लिए आमंत्रण देना तीन पुलिसकर्मियों और दो होमगार्ड को भारी पड़ गया। मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी सहित तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है।वहीं, दो होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को संस्तुति भेजी है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने निलंबन आदेश जारी कर मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंप दी है। एसएसपी ने बताया, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली के पर्व पर शराब के सेवन के लिए आमंत्रण किया जा रहा है।

कहा, पुलिस अधिकारी-कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई कर चौकी प्रभारी अजय कुमार, महिला कांस्टेबल जमुना, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चौकी में तैनात होमगार्ड संजय सिंह, विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जिला होमगार्ड कमांडेंट को दी है। बताया, मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंपी गई है। बताया, बाजार चौकी में दरोगा विजय सैलानी को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है।

Next Post

भाजपा और कांग्रेस के तीन प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन, सीएम सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा व कांग्रेस के तीन प्रत्याशी आज 26 मार्च को नामांकन करेंगे। गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला पर्चा भरेंगे। दोनों दलों से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बलूनी […]

You May Like