पीएम मोदी ने लॉन्च किया बीजेपी का चुनावी गीत, आप भी सुनें

News Khabar Express

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही देशभर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस, वाम दल, सपा, टीएमसी जैसी पार्टियां चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. इस बार का लोकसभा चुनाव NDA बनाम I.N.D.I.A. के बीच होने की संभावना है.

इसके साथ ही क्षेत्रीय क्षत्रपों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहने की संभावना है. संसदीय चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी थीम सॉन्ग जारी किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे जारी किया है. थीम सॉन्ग ‘मैं मोदी का परिवार हूं…’ पर आधारित है.

चुनाव से पहले राजनीतिक दल अनेक तरीकों से जनता के बीच जाकर उन्हें अपने एजेंडे से अवगत कराते हैं. इन्हीं तरीकों में चुनावी गीत भी एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको ध्यान में रखते हुए शनिवार को बीजेपी का इलेक्शन थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. उन्होंने गीत का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मेरा भारत, मेरा परिवार. चुनाव में हर पार्टी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है कि वह जनता तक अपनी बातों को पहुंचाकर उनका वोट और समर्थन हासिल कर सके.

इसके लिए अनेक तरीके अपनाए जाते हैं. इसमें चुनावी रैलियां और चुनावी घोषणापत्र प्रमुख हैं. चुनावी घोषणापत्र के जरिये राजनीतिक दल जनता से वादे करते हैं, जिसे सत्ता में आने पर पूरा करने का भरोसा देते हैं.

बीजेपी के चुनावी गीत के अंश…
मेरा भारत-मेरा परिवार

मेरे दिल के घर में वो रहता
मेरी फिक्र हमेशा करता है…
दुख दर्द मेरा समझे वो,
मेरी खुशी में शामिल रहता है…
वो नहीं अकेला खड़ा यहां,
मैं उसका संसार हूं…

मैं मोदी का परिवार हूं…

Next Post

Uttarakhand: परिवहन निगम की योजना... होली के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

होली के दौरान ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मचारियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना जारी कर दी है। यह योजना 22 मार्च से एक अप्रैल तक तक प्रभावी रहेगी। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ड्राइवर-कंडक्टरों को इस अवधि में […]

You May Like