10 के बाद उत्तराखंड आ सकते हैं नड्डा, दो सीटों पर भाजपा जल्द करेगी उम्मीदवार घोषित

News Khabar Express

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उत्तराखंड का राजनीतिक दौरा करने की संभावना है जो 10 मार्च के बाद हो सकती है। उनकी प्रस्तुति 10 मार्च तक आमंत्रित की गई थी, हालांकि उनके राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण समय तय नहीं हो पाया है।

केंद्रीय चुनाव समिति को लोस चुनाव के प्रत्याशियों के चयन में लगभग 10 मार्च तक व्यस्त रहने की जानकारी मिल रही है, तो उन्हें नड्डा प्रत्याशियों की सूची को फाइनल करने के बाद उत्तराखंड आना होगा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी चाहती है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लोस चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले एक दौरा करें। प्रदेश में पार्टी ने नड्डा के तीन कार्यक्रम तय किए हैं।

पहला कार्यक्रम हल्द्वानी में होगा, जहां बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों का सम्मेलन होगा। इसके बाद दूसरा कार्यक्रम हरिद्वार में होगा, जहां चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी। तीसरा कार्यक्रम देहरादून में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के तौर पर होगा। भाजपा हरिद्वार और गढ़वाल लोस सीट पर 10 मार्च तक उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इस बीच केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व से फीड बैक लिया है। साथ ही एक एजेंसी भी दावेदारों का दमखम टटोल रही है।

Next Post

हरिद्वार: हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़, कांवडिए जल लेकर अपने घर निकले

हरिद्वार के हर की पैड़ी पर कांवड़ यात्रियों का भारी संख्या उमड़ी है। शिव भक्तों ने गंगा स्नान किया और महाशिवरात्रि के अवसर पर जल लेकर अपने गंतव्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं। हर हर महादेव के जयकार हरिद्वार नगर में गूंज रहे हैं। कांवड़ यात्रियों ने अलग-अलग तरीके […]

You May Like