दून में आज सीएम करेंगे मेगा रोड शो… सशक्त नारी समृद्ध नारी उत्सव…ये है ट्रैफिक प्लान

News Khabar Express

सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री के रोड शो को देखते हुए कई मार्गों के रूट बदले हुए रहेंगे। विक्रमों के रूट को भी बदला गया है। हालांकि, यह डायवर्जन आवश्यकतानुसार ही किया जाएगा। मसलन यदि भीड़ बड़ी तो रूट को छोटा या डायवर्ट किया जा सकता है।

इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है। रूट डायवर्जन व्यवस्था दोपहर एक बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। एसएसपी अजय सिंह ने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही क्षेत्र विशेष में आने पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग भी करने की अपील की गई है।

रोड शो का रूट

होटल अभिनंदन -अंबर पैलेस तिराहा–रेसकोर्स बन्नू स्कूल चौक से कार्यक्रम स्थल

रूट नंबर तीन- आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे

रूट नंबर पांच-आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जायेगा

रूट नंबर आठ-आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जाएगा

रूट नंबर सात व नौ-बिंदाल चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

रूट नंबर दो-आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

ऋषिकेश हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बस-धर्मपुर – नेगी तिराहा – गेट नंबर दो से पुलिस लाईन ।

विकासनगर, ,शिमला बाईपास, मसूरी रोड की ओर से आने वाली बस-चकराता रोड–सुभाष रोड से पीएनबी बैंक के पास लोगों को उतारेंगी और गुरुद्वारा ग्राउंड में पार्क होंगी।रायपुर की ओर से आने वाली बस-फव्वारा चौक–आराघर टी–जंक्शन–सिद्धार्थ रेजीडेंसी के पास लोगों को उतारेंगी और परेड ग्राउंड में पार्क होने के बाद गुरुद्वारा ग्राउंड रेसकोर्स व दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर पार्क होंगी

Next Post

10 के बाद उत्तराखंड आ सकते हैं नड्डा, दो सीटों पर भाजपा जल्द करेगी उम्मीदवार घोषित

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उत्तराखंड का राजनीतिक दौरा करने की संभावना है जो 10 मार्च के बाद हो सकती है। उनकी प्रस्तुति 10 मार्च तक आमंत्रित की गई थी, हालांकि उनके राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण समय तय नहीं हो पाया है। केंद्रीय चुनाव समिति को लोस चुनाव […]

You May Like